



बसपा का जनसंपर्क और जनसुनवाई कार्यक्रम कल
करौली। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना का जनसंपर्क एवं जनसुनवाई कार्यक्रम 8 सितम्बर को चिनायटा और राराशाहपुर क्षेत्र के गांवों में होगा।
टीम एडवोकेट रविन्द्र मीना के कार्यकर्ता खानाका निवासी श्रीभान गुर्जर ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना 8 सितम्बर को सुबह 10 बजे राराशाहपुर, 11 बजे खुरसटपुरा, 12:बजे खातीपुरा, एक बजे वमनपुरा, 2 बजे सांवरे का पुरा, 3 बजे मुंडापुरा, 4 बजे जगर और शाम 5 बजे चिनायटा की जाटव बस्ती में आमजन से जनसंपर्क करते हुए जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेता और पंच पटेल भी मौजूद रहेंगे।