



बसपा की जनसभा आज जयपुर में, करौली से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|करौली. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आव्हान पर राजस्थान में 16 अगस्त से शुरू हुई सर्वजन हिताय सर्जन सुखाय संकल्प यात्रा का समापन 29 अगस्त को जयपुर में होगा। इस मौके पर जयपुर के शहीद स्मारक पर विशाल जनसभा आयोजित होगी, जिसमें करौली विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे।
करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने पत्रकारों को बताया कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा की शुरुआत 16 अगस्त को धौलपुर से हुई थी। धौलपुर के बाद यह यात्रा करौली में पहुंची, जहां 17 अगस्त को विशाल जनसभा आयोजित हुई। इस संकल्प यात्रा को करौली जिले में आमजन का भरपूर समर्थन मिला। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होकर 29 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी, जहां आयोजित महासभा को बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरेश सिद्धार्थ, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह, प्रेम बारूपाल, विजय बैरवा, रामजीवन बौद्ध सहित पार्टी कई प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। इस जनसभा में करौली विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे। जयपुर जाने वाली बसों को बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना 29 अगस्त को सुबह 9 बजे गंगापुर सिटी मार्ग पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रविन्द्र मीना ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आधिकारिक संख्या में शामिल होकर जनसभा को सफल बनाएं।
जनसभा को सफल बनाने के लिए गांव में किया जनसंपर्क
बसपा की 29 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय बैरवा, जिले के मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, शिवसिंह, जिलाध्यक्ष जमनालाल जाटव, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेश जाटव सहित विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने क्षेत्र के कई गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क किया है। विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट रविन्द्र मीना की उम्मीदवार के रूप में घोषणा होने के बाद से बसपा कार्यकर्ताओं में इस बार बड़ा जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी कार्यकर्ता पूरे मन और समर्पण से पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने में जुटे हुए हैं।