




टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार कल्पना मीणा प्रधान के द्वारा सोमवार को वीजलवाडा बालघाट बदलेटा पैंचला लपावली कंजोली निसुरा आरेज सहित दर्जनो गांवो में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मत व समर्थन देने की ग्रामीणों से अपील की।जनसंपर्क के दौरान प्रधान मीना को सोल उडाकर व माला पहनाकर व साथ मौजूद पूर्व कमिश्नर टी आर मीना व अन्य लोगों का यहां पर ग्रामीणों द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत करते हुए मत व समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा बहुजन समाज पार्टी की क्या पहचान लीला झंडा हाथी निशान जैसे नारे लगाए।
ब्यूरोरिपोर्ट कैलाश सत्तावन टोडाभीम