



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती.उपखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर अतिक्रमण ने पसारे पैर ,रोज लगता है जाम | उपखण्ड प्रशासन के आलाधिकारी एवं कर्मचारीयो ने सायद आंख बद कर के सो रहे है ।जबकि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बस स्टैंड के हालात इतने खराब हैं कि आम जन साधन से तो दूर पैदल चलकर भी अस्पताल तक पहुंचने मे भारी समस्याओं का सामना करते हुए पहुचता है। जी हा हम बात कर रहे है नादौती उपखंड मुख्यालय की जहा पर नादौती उपखंड प्रशासन की अनदेखी के कारण आमजनता के लिए आने जाने के लिए बनाए गए रोड की पटरी पर भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। अस्पताल रोड,बस स्टैंड , बेतरतीब ढंग से मोटर साइकलो का अघोषित स्टैण्ड बन जाने से आए दिन जाम के हालात बन जाते है।जाम के हालातो से रोजाना जनता को रूबरू होना पडता है। सबसे बडी बात यह हैकि उपखंड अधिकारी कार्यालय की दूरी महज 50 मीटर तक की दूरी होने पर भी उपखंड प्रशासन मूकबधिर बनकर बैठा है। उपखंड प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर मौंनवृत रहने का सिलसिला आखिर अब तक चलेगा ।एक ना एक दिन तो आमजनता के सब्र का बांध टूटकर उपखंड प्रशासन के सामने आएगा।