



बाजरे की हरी लट नियंत्रण-
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | इयर हेड कैटरपिलर यह लट हरे रंग की होती है | पूर्ण विकसित होने पर यह पट्टीदार चितकबरी हो जाती है| यह लट बाली की दूधिया अवस्था पर दानों को खाकर नुकसान पहुंचती है अधिक प्रकोप होने पर फसल में 20–30% तक नुकसान हो सकता है नियंत्रण कैलाश चंद्रवाल ने बताया कि बेसिलस थूरीजेन्सिस (BT)200 एम एल प्रति बीघा या एनपीवी 250 एम एल प्रति बीघा के हिसाब से छिड़काव करें या फूल आने से पूर्व इन्डोक्साकार्ब14.5 sc दवा 1 एम एल प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें या ऐमामेक्टिन बेंजोएट 5 sc दवा 0.5 ग्राम प्रति लीटर या प्रोफेनोफास पास 50 sc दवा 1 एम एल प्रति लीटर के हिसाब से घोलकर छिड़काव करें ध्यान रहे 15 दिनों तक बालियों या फसल को मनुष्य और पशुओं के उपयोग में नहीं लेवें अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करें: