




नांगलशेरपुर
बालघाट के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय पर सोमवार को महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मॉडल प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ है महिला पर्यवेक्षक अनीता गुर्जर ने बताया कि सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस टाटा ट्रस्टस की सहयोग संस्था के द्वारा टोडाभीम ब्लॉक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संस्थान कार्य कर रहा है जिसमें टोडाभीम ब्लॉक की कुल 227 आंगनबाड़ी केन्द्रो में से 40 केन्द्रो को मॉडल केंद्र बनाया गया है जिसके तहत 187 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें सेक्टर की विस्तारित आंगनबाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय शिविर यहां संपन्न हुआ है शिवर का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता संवर्धन करना है

शिविर के दौरान
रचनात्मक विकास दैनिक समय सारणी मौखिक कहानी सुनाना पिछले प्रशिक्षण के अनुभव चुनौतियां व उपलब्धि प्रशिक्षण साझा योजना आदि के संबंध में जानकरी देते हुए आम जन को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान जनजागुरूकता लाने का संदेश भी सामुहिक रूप से प्रसारित किया गया। शिविर मे बालघाट सेक्टर की महिला सुपरवाइजर अनीता गुर्जर मोनू शर्मा बबलू मीणा अनिता सैनी सुशीला देवी सर्वेश चौहान ममतेश मीना धनपति आदि मीणा मौजूद रही।
फ़ोटो-बालघाट आंगनबाड़ी केंद्रपर प्रशिक्षण शिविर संमपन्न।