



बालघाट व गुढ़ाचंद्रजी मुख्यालय पर MSP खरीद केंद्र खोलने की मांग, सहकारिता मंत्री से मुलाकात।
भारतीय किसान यूनियन राजस्थान प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने शासन सचिवालय जयपुर में सहकारिता मंत्री गौतम दक से मुलाकात कर बालघाट तहसील एवं गुढ़ाचंद्रजी उपतहसील मुख्यालय पर रबी फसलों के लिए MSP खरीद केंद्र खोलने की मांग की। प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने बताया कि बालघाट तहसील क्षेत्र में लगभग 71 गांव एवं उपतहसील गुढ़ाचंद्रजी में 30 गांव आते है। क्षेत्र में एकमात्र खरीद केंद्र टोडाभीम जिसकी दूरी अधिक होने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खरीद केंद्र नहीं होने से किसानों को अपनी फसलों को ओने पौने दामों में बेचना पड़ता है। केंद्र सरकार द्वारा रबी की फ़सल गेहूं, सरसों, चना आदि का समर्थन मूल्य तय किया हुआ हु। क्षेत्र में खरीद केंद्रों का अभाव होने के कारण सरकार द्वारा फसलों पर MSP जारी करने का कोई सार्थक औचित्य नहीं है। रबी फसलों की हार्वेस्टिंग(कटाई) से पहले खरीद केंद्र खोलने का श्रम करे। मंत्री गौतम दक द्वारा तुरंत संज्ञान में लेकर कार्यवाही हेतु रजिस्ट्रार सहकारी समिति को पत्र जारी कर निर्देश प्रदान किए।