




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
बालघाट क्षेत्र के समीप जहानगर मोरडा गांव में कार्तिक मास में एक महीने तक उपवास रखकर पति की लंबी उम्र एवं परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर महिलाएं कार्तिक स्नान कर रही हैं। यह महिलाएं व बालिकाओं ने अल सुबह नदियों में स्नान कर कस्बे के मंदिरों में जाकर भगवान शंकर एवं भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर रही हैं। पूजन के बाद महिलाएं मंदिर में धार्मिक कथाओं का श्रवण करती हैं। आज सोमवार को कार्तिक मास में व्रत रखने वाली महिलाओं ने गांव के समस्त मंदिरों की परिक्रमा लगाकर दर्शन पूजन अर्चन वंदन की पंडित सीताराम शर्मा ने बताया कि एक महा का कार्तिक मास का महिना आता है आज सामूहिक रूप से बालिकाओं ने कथा सुनी समूचे गांव के मंदिरों की परिक्रमा लगाई एवं क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए हवन किया गया इस मौके पर आम बस्ती के बालिका वधू आदि मौजूद थे
फोटो जहानगर मोरडा गांव में परिक्रमा लगाते हुए बालिकाएं