



ब्राह्मण समाज की बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह पर चर्चा
वजीरपुर, ब्राह्मण धर्मशाला वजीरपुर में रविवार को विशेष आमंत्रित सदस्य एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत समाज के वरिष्ठ दामोदर लाल शर्मा एवं भूदेव शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर शुरुआत की। बैठक में समाज के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने महा सितंबर में भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की चर्चा करते हुए 24 सितंबर का दिन निश्चित किया समारोह के मापदंड पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कक्षा 10 एवं 12 के बालकों के न्यूनतम अंक 75% होने पर और बा मां के 60% अंक बीए बीएससी बीसीए का बीटेक एमटेक के 75% अंक होने पर तथा राजकीय सेवा में चयन, खेलों में राज्य विजेता, स्काउट ,एनसीसी, राज्यपाल राष्ट्रपति पुरस्कार राज्य स्तर पर सम्मान होने वाले सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन विद्यार्थियों को मिलेगा। जो सत्रा 2022-23 को सरकारी नौकरी में चयन होने वालों को दिया जाएगा। इनके लिए उपयुक्त युवक अपने क्षेत्र में समाज के लोगों को 15 सितंबर तक अंक तालिका आधार कार्ड की कॉपी जमा करावे।