



भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ।
भजनलाल शर्मा की नई टीम को लेकर एक्सरसाइज जारी।
दो डिप्टी सीएम के साथ करीब डेढ़ दर्जन विधायक ले सकते है मंत्री पद की शपथ।
जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे मंत्री।
भजनलाल शर्मा की कैबिनेट के संभावित चेहरे !
तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ
सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा
श्रीमाधोपुर से विधायक जाबर सिंह खर्रा
बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत
ओसियां से विधायक भैराराम सियोल
डेगाना से विधायक अजय सिंह किलक
मालपुरा से विधायक कन्हैयालाल चौधरी
मदन दिलावर- विधायक, रामगंजमंडी
सांगोद से विधायक हीरालाल नागर
डॉ विश्वनाथ मेघवाल-विधायक, खाजूवाला
शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौड़
निंबाहेड़ा से विधायक श्रीचंद कृपलानी
उदयपुर ग्रामीण विधायक से फूल सिंह मीणा
गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से कैलाश मीणा
नगर से विधायक जवाहर सिंह बेडम
खेतड़ी से विधायक धर्मपाला गुर्जर
जैतारण से अविनाश गहलोत
सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी
राजसमंद से विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी
सिवाना से विधायक हमीर सिंह भायल।
फलोदी से विधायक पब्बाराम विश्नोई
जालौर से विधायक जोगेश्वर गर्ग को बनाया जा सकता है मुख्य सचेतक