



कैलाश सत्तावन।टोडाभीम

ग्राम पंचायत भझेड़ा के श्मशान घाट पर नवयुवक मंडल के द्वारा शनिवार को स्वच्छता अभियान चला कर यहां उग रही कटीली झाड़ियां पेड़ व गंदगी की सफाई करने का पुनीत कार्य किया है सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश भझेडा ने बताया कि इस तरह के सार्वजनिक स्थलो पर जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है जिस पर नवयुवक मंडल टीम ने 2 दिन पहले श्मशान घाट का निरीक्षण किया था निरीक्षण करने के साथ ही यहां सफाई करने का निर्णय लिया था जिस पर शनिवार दोपहर को सभी नवयुवक मंडल के सदस्यों के द्वारा यहां स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कार्य किया।इस दौरान लोकेश मीणा भजेड़ा कांग्रेस जिला सचिव मुकेश कुमार मीणा पप्पू मीणा गोपाल मीणा रामहरि मीना राहुल फौजी विजय,चेतराम,सुनील,अभिषेक नीमरोट आदि मौजूद थे।
फोटोज
भझेडा शमसान घाट पर सफाई करते युवा