




राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़।उपखंड नादौती सहित ग्राम सोप में भद्रा काल समाप्त होने पर बहिनो ने अपने भाई की कलाईयों पर सजाई राखी। प्रशंसा शर्मा, विनिता शर्मा प्रिती शर्मा ने प्रांजल शर्मा, अनिल शर्मा गोपाल शास्त्री को राखी बांधकर तिलक किया।हाथ में गोला व बतासा रखकर अपने अपने भाईयो की लम्बी उम्र व सुख-शांति की कामना की।