




भनकपुरा मे बैरवा समाज सुधार सभा का हुआ आयोजन।
टोडाभीम।कैलाशसत्तावन
टोडाभीम की ग्राम पंचायत भानकपुरा में बैरवा समाज सुधार सभा का आयोजन अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तत्वाधान में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार बैरवा एवं श्री बाबूलाल बैरवा तथा बैठक की अध्यक्षता श्री गंगाराम बैरवा तहसील ने की बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीमन वैरवा , डॉ कैलाश चंद्रवाल जिला संगठन मंत्री करौली , रामचरण प्रिंसिपल, रामधन ठेकेदार भंडारी रामकिशन सीबीओ , नंदराम वकील पुष्कर नारायण एडवोकेट , छोटे लाल सरपंच भणकपूरा, तीरथ बैरवा ,भीखा बालाघाट , कालूराम प्रिंसिपल धवान, डॉ शिवलाल व समस्त ग्राम पंचायत भानपुरा समस्त बैरवा समाज भानकपुरा आदि ने सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर माल्यार्पण करते हुए समाज के बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने समाज सुधार हेतु विचार रखें जिनमे –बच्चों को पढ़ने हेतु तहसील स्तर व उप तहसील बालाघाट में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय किया , शादी समारोह में निमंत्रण पत्र को मोबाइल व्हाट्सएप पर देने का निर्णय लिया गया, सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की गई , प्रतिभा सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया।