



पीसीसी सदस्य डॉ भवी मीना ने दर्जनो में जनसंपर्क
कर सुनी समस्याएं,योजनाओं के बारे मे दी जानकारी
कैलाश सत्तावन।नांगलशेरपुर।

ग्राम पंचायत भोपुर के गांव सहजनपुर निवासी वर्तमान पीसीसी सदस्य डॉ भवी मीना के द्वारा गुरुवार को टोडाभीम क्षेत्र के दर्जनों गांवो में जनसंपर्क और क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही राज्य सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की भी ग्रामीणों को जानकारी दी है डॉ मीना के द्वारा गांव जैचडी खेड़ी मेरेडा,करीरी सादपुरा गोपालपुरा मोनेपुरा सहित कई गांवो में जनसंपर्क किया है तथा राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।इस अवसर पर मीना माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया है ।जनसंपर्क के दौरान उनके साथ कांग्रेस सेवा दल के करौली जिला अध्यक्ष हनुमान गोपालपुरा महेश मीणा राजस्थान किसान कांग्रेस महासचिव, दीपक बड़ापुरा रवि कुमार मीना पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष लालचंद खेड़ी गंगासहाय पटेल राजाराम मेरेडा राम प्रसाद मीणा बद्री पटेल सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।