



भाजपा की परिवर्तन यात्रा ने तय समय से 4 घंटे बाद किया करौली सीमा मे प्रवेश,
जिले की सीमा सलेमपुर से कुडगांव तक जेसीबी से पुष्पवर्षा कर यात्रा का किया स्वागत,
आज यात्रा सपोटरा और टोडाभीम विधानसभा होते हुए पहुंचेगी हिण्डौन विधानसभा,
जहा शाम को होगा एक बडी सभा का आयोजन,
नाइट स्टे भी परिवर्तन यात्रा हिंडौन सिटी में करेगी,
कल करौली विधानसभा क्षेत्र की सीमा मे करेगी प्रवेश,
शहर के मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम मे बडी सभा का होगा आयोजन,
सभा के बाद यात्रा धौलपुर सीमा मे करेगी प्रवेश,
परिवर्तन यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट,
भारी संख्या मे पुलिस का जाप्ता किया गया है तैनात,
खुद DM अंकित कुमार सिंह SP ममता गुप्ता यात्रा पर बनाए हुए नजर,
यात्रा मे MP डॉ मनोज राजोरिया, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित भाजपा के बडे नेता पदाधिकारी मौजूद।