




मतगणना के दौरान बारीकी से नजर रखें भाजपा अभिकर्ता- रामनिवास
भाजपा के मतगणना अभिकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
करौली। टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास मीना ने कहा है कि अभिकर्ताओं को मतगणना के दौरान बारीकी से नजर रखनी होगी। वोटिंग मशीन में दिखाए जाने वाले आंकडे और कागज पर लिखे जाने वाले आंकडों का मिलान बडी सूझबूझ और पूरी समझ से करना होगा।
भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना शुक्रवार को यहां राधेश्याम मैरिज गार्डन में जिला भाजपा की ओर से आयोजित विधानसभा वार मतगणना अभिकर्ता प्रशिक्षण शिविर में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से सभी अभिकर्ताओं को साथ लेकर शामिल हुए। इस दौरान भरतपुर संभाग के प्रभारी हेमराज मीना, जिला प्रभारी प्रेमप्रकाश शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष वृजलाल डिकोलिया, कार्यक्रम प्रभारी धीरेन्द्र सिंह बैंसला सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना के साथ सपोटरा के प्रत्याशी हंसराज बालौती, करौली से प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर, हिण्डौन से प्रत्याशी राजकुमारी जाटव भी अपने सभी अभिकर्ताओं को साथ लेकर शामिल हुए। इस दौरान पूर्व आईएएस पीआर मीना, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया भी विषेश रूप से उपस्थित रहे। शिविर को संभाग प्रभारी हेमराज मीना, जिलाध्यक्ष वृजलाल डिकोलिया ने भी संबोधित करते हुए अभिकर्ताओं को मतगणना के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों से विस्तार से बताया। इस शिविर के बाद जिला भाजपा के मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पृथक से बैठक हुई।