



भाजपा मंडल गुढ़ाचंद्रजी के गढमोरां में भाजपा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
*गुढाचंद्रजी मंडल – भारतीय जनता पार्टी मंडल गुढ़ाचंद्रजी के गढमोरां मे भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी का कार्यक्रम मंडल महामंत्री विजेन्द्र भारद्वाज की अध्यक्षता में जय श्री राम के नारों के साथ समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गढमोरां स्थित बालाजी चौक पर बड़े धूम धाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
* मंडल महा मंत्री विजेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 6 और 7 अप्रैल को मंडल के प्रत्येक बूथ पर घर घर भाजपा ,हर घर भाजपा के सम्बोधन के साथ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को टोली बना कर घर घर पहुचाना है 13, और 14 अप्रैल को मठ मंदिर महापुरुषो सहित सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई कर सेवा कार्य करना है*
*इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष हरिओम योगी ,रेवती तमोली अनूप तमोली , मनोज गोड ,गोलू जैन ,संतोष गोड,बाबू लाल शर्मा, सुरेन्द्र जैन, धर्मेंद्र सिंह मालुपाडा, पिंकू महन्त सहित कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।