



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ ।
नादौती उपखंड की गढखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम खोयली में 18अगस्त2023को जयसिंह गुर्जर उर्फ लहरी की आकस्मिक दिल की गति रुकने से मौत हो गई।जिसकी वजह आज तक गांव शोक का माहौल छाया हुआ है।मृतक के छोटे छोटे बच्चे हैं।उनका जीवन निर्वाह मुश्किल हो गया है।इस बात को लेकर गांव वालों ने परिवार को सहायता मिशन चला कर उसके बच्चों की सहायता कर रहे हैं।सोप से भामाशाह खिलाड़ी राम मीनाxen सेवा निवृत्त ने मृतक परिवार को 5100रुपये देकर धैर्य बंधाया और आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर शिवराज डायरेक्टर,धरमी पटेल, मानसिंह पटेल, मीठ्या पटेल, विश्राम आदि गांव के लोग मौजूद थे।