



भामाशाह रामनिवास मीना के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर कल
टोडाभीम। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना के जन्मदिवस पर 19 सितंबर को टोडाभीम के बालाजी रोड स्थित भीम पैलेस में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इस दौरान टोडाभीम और नादौती क्षेत्र के निवासी लोगों द्वारा भामाशाह रामनिवास मीना का अभिनंदन भी किया जाएगा।
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना के 60वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में टोडाभीम में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इस दौरान सैकडों युवा रक्तदान करेंगे। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का भी सम्मान किया जाएगा। टीम भामाशाह रामनिवास मीना के पदाधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करें। शिविर के दौरान करौली के जिला अस्पताल और जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की टीमें रक्तसंग्रह करेंगी।