



भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष श्री सुमरन सिह खटाना के नेतृत्व मे एससी बस्ती रलावता में मातृ शक्ति के साथ भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस मनाया और पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र जी मीना साथ रहे साथ ही मंडल अध्यक्ष सुमरन सिह खटाना ने मातृ शक्ति से लोकसभा करौली धौलपुर प्रत्याशी श्रीमती इंदु देवी जाटव के समर्थन में वोट करने की अपील की साथ ही अध्यक्ष जी के निर्देशन मे समपूर्ण मंडल में बूथों और शक्ति केन्द्रों पर भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया बूथ सख्या 197पर मंडल महामंत्री सुनील दत्त उपाध्याय के नेतृत्व मे स्थापना दिवस मनाया गया और साथ ही घर घर जाकर में हू मोदी जी का परीवार के स्टीकर लगाकर करौली धौलपुर प्रत्याशी श्रीमती इंदु देवी जाटव के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही बागौर में गोपाल जी बौहरा के नेतृत्व मे बूथ पर स्थापना दिवस मनाया गया एवं गुडली बूथ पर मानसिह राजपूत के नेतृत्व मे स्थापना दिवस मनाया गया आम का जाहिरा में दशरथ कुमार शर्मा के नेतृत्व मे बूथ पर स्थापना दिवस मनाया गया सम्पूर्ण मंडल के कार्यकर्ताओं ने जोश और उमग के साथ स्थापना दिवस मनाया