




भारती गुप्ता ने आरएएस में पांचवीं रेंक हासिल कर किया नाम रोशन
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में की पांचवी रैंक हासिल
माता-पिता सहित बड़े भाई बहन को दिया सफलता का श्रेय
टोडाभीम – हाल ही में जारी हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 के परीक्षा परिणाम में कस्बे के वार्ड 9 के निवासी सेवानिवृत अध्यापक बृजेंद्र कुमार गुप्ता की सबसे छोटी पुत्री भारती गुप्ता ने प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भारती गुप्ता वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग भरतपुर
में एसीटीओ के पद पर कार्यरत हैं। पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने बड़े भाई एवं बहिन को देना चाहती है। उनकी सफलता में उनके माता-पिता सहित उनकी बड़ी बहन मुम्बई में अस्सिटेंट ऑडिट ऑफीसर के पद पर कार्यरत अर्पिता गुप्ता का अहम योगदान है। जिन्होंने उन्हें सबसे अधिक मोटिवेट किया।
पिता एवं बड़े भाई बहिन सभी सरकारी सेवा में कार्यरत
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल करने वाली मेधावी छात्रा भारती गुप्ता चार भाई बहनों में सबसे छोटी है। इनके बड़े भाई अंचल गुप्ता उत्तर प्रदेश जल बोर्ड में अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। बड़ी बहन अर्चना गुप्ता शिक्षिका के पद पर एवं इनसे बड़ी बहन मुंबई में अस्सिटेंट ऑडिट ऑफीसर के पद पर कार्यरत है।
शैक्षणिक परिचय
भारती गुप्ता से उनकी शिक्षा के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा टोडाभीम में ही हासिल की एवं उच्च शिक्षा में पूर्णिमा इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। जिसमें भी उन्होंने कॉलेज टॉप कर मेरिट हासिल की थी।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा को चुना लक्ष्य
अपने दादाजी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा को लक्ष्य चुना। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा को ही उन्होंने अपना लक्ष्य मानते हुए मेहनत की और मेहनत के परिणाम स्वरूप उन्हें सफलता मिली। प्रशासनिक सेवा में जाने के पीछे उनका उद्देश्य समाज और देश की सेवा करना है। इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक सेवा को अपना लक्ष्य बनाया। वहीं भारती गुप्ता ने बताया कि उनके दादाजी का सपना था कि उनके परिवार में से कोई प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज एवं देश की सेवा करे।
जॉब के साथ-साथ समय निकालकर घर पर ही की तैयारी
आरएएस टॉपर भारती गुप्ता ने बताया कि वे राजकीय सेवा में रहते हुए भी कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटकी। लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्होंने सुबह-शाम एवं छुट्टियों के दिनों में अतिरिक्त पढ़ाई कर अपनी परीक्षा की तैयारी की। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह सफलता मिली है। पहले प्रयास के दौरान उन्होंने मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की। लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की और घर पर ही तैयारी की।
बधाई देने वालों का दिनभर लगा रहा तांता
भारती गुप्ता के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने का पता जैसे ही लोगों को लगा तो दिनभर उनके घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भारती गुप्ता का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर परिवार सहित कस्बे के लोगों में अपार खुशी का माहौल देखने को मिला।