



टोडाभीम – उपखंड क्षेत्र के ग्राम करीरी गाजीपुर में स्थित प्रसिद्ध लोक देवता भैरों बाबा मंदिर पर शुक्रवार को सप्तमी के दिन लक्खी मेले का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें टोडाभीम क्षेत्र सहित कई प्रांतों से आए श्रद्धालु पहाड़ की चोटी पर स्थित भैरों बाबा के दर्शन कर खीर पुए का भोग लगा कर अपने घर परिवार सहित देश प्रदेश एवं क्षेत्र में खुशहाली की मनौती मांग रहे है । इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के द्वारा भैरों बाबा के गगनभेदी जयकारो से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया । मेले के दौरान गांव करीरी में मंदिर के आस पास दुकाने भी सजी है । जिनसे श्रद्धालुओ द्वारा जमकर खरीददारी भी की जा रही है । वही मेले में बच्चों के खिलौने, झूला, जंपिंग जैसे मनोरंजनों के साथ मेले का लुफ्त उठाया जा रहा है । वही मेले में सजी सुहाग की दुकानों से भी महिला श्रद्धालुओ द्वारा जमकर खरीददारी भी की जा रही है । वही करीरी गांव के हर घर मे श्रद्धालुओ को प्रसादी की व्यवस्था की गई है । जहां दूर दराज से आने वाले श्रद्धालू प्रसादी ग्रहण कर रहे है । मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस के जवान तैनात किए गए जो पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये हुये है । मेले के दौरान उमड़ने वाले जन सैलाब को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा 4 थानों के जप्ता व सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । आपको बता दे कि भैरव बाबा के दर्शन को आस पास क्षेत्र सहित कई प्रदेशों से श्रद्धालु दर्शन को आते है और बाबा के दर्शन कर खुशहाली की मन्नत मांगते है । उक्त मेले को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन सहित ग्रामीण लगभग एक सप्ताह पूर्व मेले की तैयारियों में जुट जाते है जिससे कि मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ एवं बाबा के दर्शन को आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े । वही दोपहर बाद से ही भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित कुश्ती मैदान में कुश्ती दंगल की शुरुआत हो चुकी है । कुश्ती दंगल में पहलवानों और दर्शकों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी है । वही लोगो का कुश्ती दंगल में पहुचने का सिलसिला जारी है । धीरे धीरे दंगल में लोगो का हुजूम उमड़ेगा और देखते ही देखते मैदान के दोनों ओर फैली अरावली पर्वत माला की पहाड़ी दर्शकों की भीड़ के कारण दिखना बंद हो जायेगी । इस दौरान क्षेत्र के कई दिगज्ज जनप्रतिनिधियों का भी जमावड़ा लगेगा । धीरे धीरे जनप्रतिनिधियों का भी जुटना शुरू होने लगा है ।