




कैलाशसत्तावन।टोडाभीम
ग्राम पंचायत पाडला खालसा से बैरवा समाज द्वारा भोमिया बाबा के विशाल पदयात्रा रवाना हुई ।भौमिया बाबा की पद यात्रा बैरवा मोहल्ले में स्थित अथाई पर पदयात्रा के रथ व झंडे का पूजन कर यात्रा को रवाना किया गया। बौमिया बाबा की पदयात्रा में सैकड़ों महिला व पुरुष नाचते कूदते हुए भोमिया बाबा की पदयात्रा के लिए रवाना हुए। भोमिया बाबा के भजनों पर महिलाएं नृत्य करती हुई रवाना हुई। वही यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। पदयात्रा समिति के सदस्यों ने बताया की पदयात्रा के भौमिया बाबा के स्थान पर पहुंचने पर सभी पद यात्रियों को खीर पुए व सब्जी की प्रसादी तैयार की गई है, जिसे समस्त पदयात्रियों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाडला गांव के सभी बैरवा समाज के लोगों द्वारा भोमिया बाबा की यात्रा को लेकर गये है। और इसी उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।
फोटोज
पाडला से विशाल पदयात्रा जाती हुई।