



मंदिर निर्माण पूरा होने पर नथोले का पुरा हुआ भंडारा, रविन्द्र मीना ने दिया 31 हजर का सहयोग
करौली। ग्राम पंचायत कोटवास के गांव नथोले का पुरा में भोमिया बाबा और देव बाबा के मन्दिर का निर्माण पूरा होने पर सोमवार को भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें पंच पटेलों के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में करौली से बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना उपस्थित हुए। मीना ने भंडारे में सहयोग बतौर 31 हजार रुपए प्रदान किए।
नथोलेकापुरा में ग्रामीणों के सहयोग से भोमिया बाबा और देव बाबा के मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है। मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने पर आयोजित भंडारे में शामिल हुए बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना का पंच पटेलों ने माला और साफा पहनाकर के स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर सभी पंच पटेलों ने उन्हें समर्थन देते हुए जीत का भरोसा दिया। इस दौरान कोटवास के सरपंच लोकेश जाटव, पंचायत समिति सदस्य श्याम बौद्ध, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत, श्रीभान खानाका, सुमंत मीना आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनका भी माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सहयोग के प्रति पंच पटेलों ने रविन्द्र मीना का आभार व्यक्त किया।