




भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बहुत ही हर्ष और उल्लास उल्लास के साथ मनाई गई। श्रीमान बबलू नाथ वाल्मीकि जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जयंती का शुभारंभ किया। और मुख्य अतिथि श्रीमान मदन जी महावर (अध्यापक) एवं समस्त वाल्मीकि समाज ग्राम नादोती के द्वारा मोमबत्ती जलाकर वाल्मीकि जी को श्रद्धांजलि दी। इस समारोह में समाज में शिक्षा के शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने बढ़ाने के के बारे में चर्चा की गई। इस समारोह मेमें मुख्य अतिथि श्रीमान मदन जी महावर (अध्यापक) श्याम लाल जी बाल्मीकि मोहन जी मुरारी जी अजय सतीश राहुल विनोद दीपक मोनू सचिन रविंदर वीरेंद्र करण खेमचंद मनीष रोहित विजय आदित्य गौरव विजय चुन्नू एवं समस्त वाल्मीकि समाज की इस समारोह में मौजूदगी रही।