



महात्मा गांधी प्रेरक के 96 पद के लिए 1337 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार 4 सितम्बर से होगे प्रारम्भ |
| नादौती पंचायत समिति क्षेत्र में 96 राजस्व गांव है और प्रत्येक राजस्व गांव में एक-एक महात्मा गांधी प्रेरक का चयन किया जाना है। प्रेरक के 96 पद के लिए 1337 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार लेकर किया जाएगा। पंचायत समिति नादौती क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी प्रेरक के चयन के लिए अभ्यार्थियों का राजीव गांधी महाविद्यालय नादौती में 4 सितम्बर से साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यार्थी मूलदस्तावेज एवं एक सेट की छांया प्रति स्वयं हस्ताक्षरित लेकर निर्धारित दिनांक को राजीव गांधी महाविद्यालय नादौती में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने का निर्देश विकास अधिकारी विक्रमयसिंह गुर्जर ने दिया है। साक्षात्कार का समय प्रात: 10 से सांय 6 बजे तक है।
साक्षात्कार:- नादौती पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी प्रेरकों का चयन के लिए राजीव गांधी महाविद्यालय नादौती में 4 सितम्बर से साक्षात्कार लिया जाएगा। 4 सितम्बर को ग्राम पंचायत राजाहेड़ा, बाड़ा, तालचिड़ा, 5 सितम्बर को नादौती, बरदाला, चिरांवडा, 6 सितम्बर को कैमरी, गढ़मोरा, 8 सितम्बर को गुढ़ाचन्द्रजी, रायसना, 9 सितम्बर को पाल, शहर, बागौर, 11 सितम्बर को कूंजेला, मेंढेकापुरा, कैमा, सलावद, 12 सितम्बर को तिमावा, गढखेड़ा, धौलेटा, तेसगांव, 13 सितम्बर को रलावता, बड़ागांव, जीतकीपुर, दलपुरा, सोप,14 सितम्बर को ढहरिया, भीलापाड़ा, रौंसी, कैमला के अभ्यार्थियों का महात्मा गांधी प्रेरक के चयन के लिए राजीव गांधी महाविद्यालय नादौती में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने का निर्देश विकास अधिकारी विक्रमसिंह गुर्जर ने दिया है।
किस ग्राम पंचायत में कितने अभ्यार्थी :- नादौती पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजाहेड़ा 54, बाड़ा में 59, तालचिड़ा, 49, नादौती 53, बरदाला में 48, चिरांवडा में 55, कैमरी में 76, गढ़मोरा 73, गुढ़ाचन्द्रजी 89, रायसना में 69, पाल में 50, शहर 45, बागौर में 43, कूंजेला 36, मेंढ़ेकापुरा में 41, कैमा में 29, सलावद में 40, तिमावा में 38, गढ़खेड़ा में 38, धौलेटा में 38, तेसगांव में 38, रलावता में 25, बड़ागांव में 28, जीतकीपुर में 34, दलपुरा में 31, सोप में 32, ढहरिया में 37, भीलापाड़ा में 29, रौंसी में 28, कैमला में 32 अभ्यार्थियों ने महात्मा गांधी प्रेरक के चयन के लिए आवेदन किया है।