



महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को पेंशन भुगतान के लिए मिलेगी राशि – मुख्यमंत्री की स्वीकृति से 50 करोड़ रुपए कराए जाएंगे उपलब्ध
जयपुर, उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को अब बकाया भुगतान किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भुगतान के लिए विश्वविद्यालय को 50 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत की स्वीकृति से यह राशि विश्वविद्यालय को ऋण के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस राशि से विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को विगत 9 माह की बकाया पेंशन राशि का भुगतान हो सकेगा।