




सिद्ध बाबा के मंदिर में मत्था टेक करौली की खुशहाली के लिए मांगी मनौतियां
मासलपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने शनिवार को मासलपुर क्षेत्र के 20 गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया। इस दौरान 20 गांवों के पंच- पटेल और प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे। बसपा प्रत्याशी मीना ने मासलपुर की जमूरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर पर मत्था टेक करौली की खुशी के लिए मनौतिया भी मांगी।
बसपा के जिलाध्यक्ष जमुना लाल जाटव ने बताया कि मासलपुर क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को आमजन से बड़ा जन समर्थन मिल रहा है। बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने 20 गांवों के पंच पटेलों को साथ लेकर भोजपुर, सीगनपुर, गढ़ मंडोरा, चीलपुरा, सिद्ध बाबा का मंदिर, झज्जरपुरा, टिमकौली, कोडिया का पुरा, नयापुरा, बरगिन का बेड़ा, ऊमरी, आलमपुर सहित 20 गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी को आमजन से बड़ा जन समर्थन मिला। गांव और ढाणियों में रविन्द्र मीना और उनके साथ मौजूद पटेलों का ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत-सम्मान किया। बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने कहा कि मासलपुर क्षेत्र विकास से अत्यंत पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के गांवों में विकास की अत्यंत आवश्यकता है। कई गांवों में तो बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। रविन्द्र मीना ने अपने लिए जन समर्थन मांगते हुए कहा कि मासलपुर क्षेत्र के लोगों को विधानसभा चुनाव में योग्य युवा और उच्च शिक्षित उम्मीदवार को समर्थन देकर विधानसभा में भेजने का कार्य करना चाहिए ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का गांव भोजपुर में रामराज गुर्जर, हरिओम गुर्जर, हेमराज गुर्जर, बीरबल गुर्जर, गांव सीगनपुर से ब्रह्मसिंह पटेल, रूपसिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, जसवंत गुर्जर, राकेश गुर्जर विश्वेंद्र सिंह गुर्जर, मुखराय, मनीष, नरेश, राजपाल, गांव गढ़ मंडोरा में भंवर सिंह पटेल, मुन्ना सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, गंगासिंह, प्रेम सिंह, भानुप्रताप, ओपी शर्मा, पप्पू, सत्यवीर, ग्राम चीलपुरा में भीम सिंह, बनेसिंह पहलवान, जीतू, खुशीराम, हाकिम सिंह, ग्राम टिमकौली में जीतू सिंह गुर्जर, लील्याराम पटेल, सुरेश सिंह गुर्जर, ग्राम कोडिया का पुरा में अतर सिंह पटेल, निरंजन सिंह पटेल, सियाराम पटेल, शंकर सिंह, दीपक सिंह, ग्राम झज्जरपुरा में देशराज सिंह, शीशराम पटेल, देवीसिंह पटेल, जनक सिंह पटेल, बहादुर सिंह पटेल, गांव नयापुरा में पप्पू सिंह पटेल, सियाराम पटेल, मुकुट सिंह, भगवान सिंह पटेल, रामसहाय पटेल, लक्ष्मण सिंह पटेल, देवी सिंह पटेल, दीवान सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने स्वागत सत्कार किया और समर्थन का एलान किया।