



प्रसिद्ध गायिका निशा बौद्ध का भी होगा गीत- संगीत का कार्यक्रम, गांव-गांव में जनसंपर्क में जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता

करौली। बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन और विशाल जनसभा 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मासलपुर के पुलिस थाने के पीछे खेल ।मैदान में आयोजित होगी। इस सम्मेलन और जनसभा को सफल बनाने के लिए गुरुवार को बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने गांव- गांव जाकर सम्मेलन और जनसभा की सफलता के लिए आमजन से जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जमना लाल जाटव और प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि विशाल जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा के साथ करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा में प्रसिद्ध गायिका निशा बौद्ध अपने गीत और संगीत के माध्यम से पार्टी की मजबूती का संदेश देंगी। इस दौरान हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और करौली विधानसभा क्षेत्र से आमजन उपस्थित रहेंगे। बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से एक अक्टूबर को अधिकाधिक संख्या में मासलपुर पहुंचने की अपील की है।
जनसभा की सफलता में जुटे बसपा कार्यकर्ता और पंच- पटेल
एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे मासलपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन और विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा के निर्देश पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव में जनसंपर्क में जुट गए हैं। गुरुवार को बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा के साथ जिले के मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, प्रभारी शिवसिंह, जिलाध्यक्ष जमना लाल जाटव, प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी, कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र कुमार बागोरिया, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सैनी, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बौद्ध कोटवास, बनवारी मीना, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेश जाटव आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने मांची, गुडला, रीठौली, कटकड़, कुतुकपुर, फैलीपुरा, गुनसार, जमालपुर, खेड़ा, कांचरौली, कोटरा ढहर, कोटरी, पालनपुर, कोटवास, जगर, शेरपुर, नथोले का पुरा, खीप का पुरा आदि कई गांवों में जनसंपर्क किया है और आमजन से अधिकाधिक संख्या में जनसभा में शामिल होने की अपील की है। इसी प्रकार दीपपुरा, बझेड़ा, लीलोटी, टोडूपुरा, कोटरी, मोठियापुरा, पालनपुर, सिघान, कटकड, गुनसार, परीता, मासलपुर आदि कई गांवों के पंच- पटेलों और युवाओं ने गांवों में जनसंपर्क किया है।