



मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा- विकास कार्यों से बनी जोधपुर की अलग पहचान -मुख्यमंत्री – मुख्यमंत्री ने किया केन्द्रीय बस स्टैण्ड पावटा का लोकार्पण – 113 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

श्री गहलोत सोमवार को जोधपुर के पावटा में केन्द्रीय आधुनिक बस स्टैण्ड के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 113 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस बस स्टैण्ड से यात्रियों एवं चालकों को आवागमन में सुविधा होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट हमारे लिए राजस्व अर्जित करने का माध्यम ना होकर जनसेवा का कार्य है। राज्य में महिलाओं को बस किराये में 50 प्रतिशत एवं परीक्षार्थियों को 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। रक्षा बंधन के त्योहार पर महिलाओं को किराये में शत-प्रतिशत छूट दी गई है। जयपुर के बाद अब जोधपुर में अत्याधुनिक बस स्टैण्ड तैयार कर आमजन को समर्पित किया गया है।
केन्द्रीय बस स्टैण्ड पावटा से आमजन को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

राज्य सरकार की योजनाओं से हो रहा हर वर्ग लाभान्वित

परियोजनाओं में अनावश्यक देरी एवं रूकावट से जनता का नुकसान

इस अवसर पर श्री गहलोत ने आरएसआरटीसी स्मार्ट कार्ड का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन वितरीत किए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राशन किट भी वितरित किए। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों से जोधपुर का स्वरूप बदला है। विकास के सभी मापदण्डों पर यह क्षेत्र आगे आया है। महिलाओं को निःशुल्क मोबाइल फोन मिलने से आने वाले समय में बच्चों तक डिजिटल शिक्षा की पहुंच बढे़गी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वं. जवाहर लाल नेहरू ने प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास पर बल दिया, जिससे देश की तकनीकी प्रगति सुनिश्चित हुई। पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री रोजन्द्र सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों से प्रदेश का आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है। राजस्थान पथ परिवहन निगम के चौयरमेन श्री आनंद कुमार ने कहा कि निगम कर्मचारियों के लिए ओपीएस एवं आरजीएचएस लागू कर उन्हें राहत दी गई है।
इस अवसर पर जनजातीय क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया, विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, श्री महेंद्र बिश्नोई, श्री किशनाराम विश्नोई, श्री हीरालाल मेघवाल, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जैश मालू, आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत, राज्य मेला प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, जोधपुर महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, रीको के स्वतंत्र निदेशक श्री सुनील परिहार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की जोधपुर को सौगातें-
69 करोड़ 79.55 लाख रूपए के 5 कार्यों का हुआ लोकार्पण-
1. केन्द्रीय आधुनिक बस स्टेण्ड, पावटा, जोधपुर, लागत राशि लगभग 50.15 करोड़ रूपए
2. राजकीय युवा छात्रावास परिसर, जोधपुर में द्वितीय तल एवं भू-तल पर कमरों का निर्माण एवं प्रथम तल पर ऑडिटोरियम और एयर कन्डीसन का निर्माण कार्य, लागत राशि 6.50 करोड़ रूपए
3. जनजाति कन्या छात्रावास (क्षमता 50) जनजाति कन्या बहुउद्देशीय छात्रावास (क्षमता 50) एवं अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय, जोधपुर निर्माण कार्य, लागत राशि 12.90 करोड़ रूपए
4. मण्डोर उद्यान में स्वर उद्यान, लागत राशि 24.55 लाख रूपए
5. मॉडल उप पंजीयक कार्यालय, जोधपुर
43 करोड़ 11.93 लाख रूपए के 8 कार्यों हुआ शिलान्यासः-
1. रातानाडा गणेश मंदिर परिसर की तलहटी में मसाला चौक, पहाडी की ढलान पर स्टेप गार्डन एवं अन्य विकास कार्य, लागत राशि लगभग 3.36 करोड़ रूपए
2. मुख्य झालामण्ड रोड पर स्थित अर्बन हाट में सिविल कार्य, लागत राशि लगभग 3 करोड़
3. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड सं. 13 उतर नगर निगम में बापु कॉलोनी, मजदुर कॉलोनी एवं विभिन्न गलियों में सीवरेज लाइन व सीसी सड़क निर्माण कार्य, लागत राशि लगभग 1.48 करोड़ रूपए
4. अमृतलाल गहलोत स्टेडियम चौनपुरा, जोधपुर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं स्केटिंग कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, योगा हॉल एवं अन्य विकास कार्य, लागत राशि लगभग 10.75 करोड़ रूपए
5. सामुदायिक सेवा केन्द्र डिगाडी का निर्माण कार्य, लागत राशि 3 करोड़ रूपए
6. सामुदायिक सेवा केन्द्र पंूजला का निर्माण कार्य, लागत राशि 3 करोड़ रूपए
7. नवीन डाक बंगले का निर्माण कार्य, लागत राशि 14 करोड़ रूपए
8. पी.आर.ओ. ऑफिस भवन जोधपुर मय ऑडिटोरियम का मरम्मत, नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य, लागत राशि लगभग 4.50 करोड़ रूपए