



मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय सहमति- सीआरआईएफ के तहत 27 जिलों में होंगे 74 सड़क निर्माण कार्य
जयपुर, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीआरआईएफ योजना के तहत 27 जिलों में 74 सड़क निर्माण कार्यों के लिए 2233.62 करोड़ की वित्तीय सहमति प्रदान की है।
इस राशि से नागौर जिले में 10, जोधपुर में 9, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, एवं बूंदी में 5-5, झालावाड़ और सीकर में 4-4, जालोर और राजसंमद में 3-3, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और टोंक में 2-2 तथा बांसवाड़ा, धौलपुर, जैसलमेर, बारां, पाली, सवाईमाधोपुर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, सिरोही, भरतपुर एवं बाड़मेर में 1-1 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।