



मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- 265.64 करोड़ रुपए की लागत से होंगे जल परियोजनाओं से जुड़े 15 कार्य
जयपुर, राज्य सरकार प्रदेश में सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जल परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस क्रम में 15 कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस स्वीकृति से बजट में की गई विभिन्न घोषणाओं सहित RWSLIP (राजस्थान वाटर सेक्टर लाइवलीहुड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट) से जुड़े 15 कार्य हो सकेंगे।
इनमें प्रतापगढ़, करौली, जालौर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, सवाई माधोपुर, उदयपुर एवं जयपुर में विभिन्न बांधों, नहरों एवं सिंचाई परियोजनाओं तथा उप परियोजनाओं में मरम्मत एवं रख-रखाव आदि से सम्बन्धित कार्य शामिल हैं।