



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय भरतपुर दौरा
कैलादेवी झील देवी जी मंदिर में की पूजा अर्चना,प्रदेश में सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की
आरबीएम जिला अस्पताल का दौरा कर ली जानकारी
कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री शर्मा का गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,विधायक बहादुर सिंह कोली,डॉ.ऋतु बनावत व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने आगवानी की। इसके बाद उन्होंने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर कैलादेवी झील देवी जी के मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश में सुख-शांति,समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ आरबीएम जिला अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे, जिला कलेक्टर ने थ्री डी मॉडल के जरिए अस्पताल के नए भवन की संरचना की जानकारी दी। व पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अस्पताल के सभी तलों पर बनाए जाने वाले वार्डों व अनुभागों में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देशित किया कि नए अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कर इसे प्रारंभ किया जाए। जिससे कि जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सा का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने भवन निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।
इस दौरान राजकीय आरबीएम चिकित्सकीय अस्पताल भरतपुर के मॉडल के माध्यम से जानकारी दी, शहर में सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन सीएफसीडी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया, गिर्राज कैनाल आरएनएफसीएफडी भरतपुर के कार्यों, मास्टर ड्रेनेज परियोजना आदि की जानकारी दी। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामा विधायक नौक्षम चौधरी,अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, सामान्य प्रशासनिक विभाग व पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव डॉ.जोगाराम,संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, एसपी मृदुल कच्छावा सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में सायं को प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अलावा विभागों के सचिवगण मीटिंग में मौजूद रहे।
शनिवार को मुख्यमंत्री शर्मा संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। और दोपहर बाद भरतपुर से जयपुर जाने का है कार्यक्रम।