




15 साल पहले बनी थी सड़क
कैलाश सत्तावन टोडाभीम
क्षेत्र के गांव मूंडिया से कुढ़ावल को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग 20 गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मुकेश गुर्जर, रामरस गुर्जर,गोपाल सिंह, चंदू आदि ने बताया कि 4 किलोमीटर लंबी उपरोक्त सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 15 साल पहले करवाया गया था। जो वर्तमान में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है सड़क में कई स्थानों पर डामर उखड़ कर गिट्टियां निकल आई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद सड़क के पुनर्निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है।
डामर उखड़ कर गिट्टियां निकल आई
उपरोक्त सड़क मार्ग की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 किलोमीटर लंबी सड़क में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सड़क से डामर उखड़ कर गिट्टियां निकल आई है, गिट्टियो में दोपहिया वाहन चालक गिर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। परंतु सड़क का पुनर्निर्माण नहीं करवाया जा रहा है।
बीस गावों के लोग परेशान
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त सड़क का पुनर्निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के मूंडिया, कुढ़ावल, मोहनपुर, शंकरपुर, पाट कटारा, जयसिंह पुरा,बदलेटा, फतेहपुर, खानपुर, करीरी, गाजीपुर, सलेपुरा, मजीदपुरा, करमपुरा, सालिमपुर, कटारा अजीज सहित लगभग बीस गावों के लोगो को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रस्ताव भेज दिया है
उपरोक्त सड़क के पुनर्निर्माण के लिए नॉन पेचेबिल में दो बार प्रस्ताव भेजा है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली, यह सड़क विभाग की प्राथमिकता में शामिल हैं।
नरेश कुमार मीना, एईएन पीडब्ल्यूडी टोडाभीम