राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | नादौती उपखंड के मेंढेकापुरा ग्राम पंचायत में सरपंच के उपचुनाव के लिए मतदान 20 अगस्त को होगा। चुनाव पार्टी शनिवार दोपहर बाद मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंढेकापुरा पहुंची। मतदान दल ने चुनाव संबंधी सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हैं। रविवार को प्रात: 7.30 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। मेंढेकापुरा सरपंच के उपचुनाव में कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मेंढेकापुरा ग्राम पंचायत में 11 वार्ड है। इनमें कुल मतदाता 3497 है
1 thought on “मेंढेकापुरा ग्राम पंचायत में सरपंच के उपचुनाव के लिए मतदान 20 अगस्त को-पहुंचा मतदान दल ।”
Get the best software development services at the most affordable prices from Softscribble. Visit Softscribble.
1 thought on “मेंढेकापुरा ग्राम पंचायत में सरपंच के उपचुनाव के लिए मतदान 20 अगस्त को-पहुंचा मतदान दल ।”
Get the best software development services at the most affordable prices from Softscribble. Visit Softscribble.