राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | गंगापुर जिले के नादौती उपखंड की मेंढेकापुरा ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव में प्रत्याशी मिथलेश 370 मतों से विजयी हुई है। मिथलेश देवी को 858 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी रामा देवी को 488 मत मिले है। सरपंच का उपचुनाव शांतिपूर्ण हुआ है। भारी मतो से विजयी होने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
मतदान होने पर शाम 5 बजे बाद मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंढेकापुरा में मतगणना शुरू हुई। शाम 7 बजे परिणाम घोषित किया गया। रिटर्निग अधिकारी भरतलाल मीना ने मिथलेश को 370 मतों से विजयी घोषित किया। मिथलेश को 858, रामा को 488, विमला को 459, सुमन देवी को 370 तथा केसूला को 93 में मत मिले हैं। 12 मतदाता ऐसे है जिन्होने नोटा पर मत दिया है।