



मेढे का पूरा की नव निर्वाचित सरपंच मितलेश देवी का ग्रामीणों ने किया स्वागत |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ नादौती| गंगापुर जिले के नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत मेढे का पूरा की नव निर्वाचित सरपंच मितलेश देवी पत्नी मेढे का पूरा नब निर्वाचित सरपंच मितलेश देवी पत्नी फन्ने मास्टर का स्वागत महते का पूरा के सवाई परिवार द्वारा धूम धाम से किया गया| इसमें सरपंच के साथ पधारे सरपंच प्रति निधि कप्तान सिंह एडवोकेट ,भगवती पटेल, नरशी पटेल ,उदय आदि का स्वागत कैप्टन रतन सिंह, कैप्टन जनक सूबेदार, हरसरूप ,सहाब सिंह,नारायण,रघुवीर बाबू, विक्रम, भूपेंद्र,रामहरी नरेश खटाना आदि मौजूद रहे|