



नादौती । युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
सूचना पर पहुची नादौती थाना पुलिस
नादौती के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया मृतक का शव
घटना को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात
लवाण तहसील के रजवास शेरसिंह गांव निवासी 17 वर्षीय रोहित पुत्र कल्याण सहाय है मृतक
मृतक युवक के पिता नायब तहसीलदार के पद पर है कार्यरत है।
मामले की जांच में जुटी नादौती थाना पुलिस।कैमरी गांव की इब्राहिमपुर की ढाणी की है घटना
