



युवक को बंधक बनाकर फिरोती मांगी ,मारपीट कर हत्या कर दी|
गंगापुर जिले के नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत कैमरी की इब्राहिमपुर की ढाणी में दौसा जिले की लवान तहसील के गांव रजवास शेरसिंह निवासी 22 साल के युवक का कुछ लोगों ने बंधक बनाकर धारदार हथियारों से घायल कर दिया | पुलिस युवक को घायल अवस्था में लेकर आई और घायल को नादौती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची | जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक रोहित उम्र 22 वर्ष पुत्र कल्याण सहाय मीना है| मृतक के पिता जयपुर जिले की तहसील ताला में नायव तहसीलदार के पद पर कार्यरत है | मृतक के पिता ने एक ही परिवार के 11 महिला पुरुषों पर 10 लाख की फिरौती की मांग को लेकर उसके बेटे की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है | कल्याण सहाय ने बताया की मारपीट करने वालों ने मोबाइल से उसके बेटे से बात भी करवाई थी| उसके बेटे रोहित को एक दिन पहले करीब 12:30 बजे उसका दोस्त सौरभ पिलवाल जो कि दोसा में रहता है| बाइक से कैमरी में मेला दिखाने के बहाने लेकर आया था | रोहित को आरोपियों के पास छोड़कर खुद फरार हो गया | शाम को उसके भतीजे दिलखुस को सौरभ ने बताया कि इब्राहिमपुर में कुछ लोगों ने रोहित को बंधक बना लिया है | मै इब्राहिमपुर के लिए रवाना हो गया | कुछ देर बाद मारपीट करने वाले आरोपियों ने उसके बेटे रोहित से फोन पर बात कराई थी | फोन पर बेटे ने कहा था कि यह लोग मुझे मार देंगे बचा लो |
आरोपियों ने पुलिस से भी की थी धक्का मुक्की |
मामले में थाना अधिकारी प्रदीप सिंह सिनसिनवार ने आरोपी दर्शन सिंह गुर्जर सहित उसके परिवार के एक दर्जन लोगों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर बदसलूकी करने का मामला दर्ज कराया है |
मृतक के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आरोपियों के चंगुल से बड़ी मुश्किल छुड़ाया था|
गुस्साए ग्रामीणों ने जाम कर रोका आवागमन
घटना की सूचना पर मृतक के गांव से आए ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे नादौती बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया| ग्राम शेर सिंह रजवास के सरपंच बाबूलाल सैनी ,ब्लॉक कांग्रेस लवान के अध्यक्ष रामधन सैनी ,प्रभु पटेल ,मुरारी लाल ,लखीराम, पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जाम लगा दिया | इस दौरान बाजार बंद हो गए ,ग्रामीणों ने आरोप लगाया की घटना की सूचना के बाद भी पुलिस ने पहुंचने में तत्परता नहीं दिखाई | ऐसे में आरोपी उसे पीटते रहे ,प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की |
उपजिला कलेक्टर शिवराज मीना ,दौसा पुलिस उपाधीछक कालूराम मीणा ,टोडाभीम उपाधीछक अमर सिंह मीणा ,बामनवास उपाधीछक बाबूलाल तुरंत निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने दोपहर 2 बजे जाम हटाया|