



कैलाशसत्तावन।टोडाभीम

भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता विक्रम सिंह नांगल शेरपुर के द्वारा 17 सितंबर रविवार आज से टोडाभीम विधान सभा के त्रिशूल हनुमान मंदिर से जन संवाद यात्रा “विक्रम आपके द्वार”का शुभारंभ करेंगे। रविवार को यह यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर नंदीपुर मानोज भूलेरी दादनपुर लाडपुर राजौर सुजानपुर शहराकर मकटोट मोनेपुरा पहुंचेगी इसके बाद में जनसंवाद यात्रा साद बाबा मंदिर सादपुरा में रात्रि विश्राम करेगी। दूसरे दिन 18 सितंबर सोमबार को यात्रा सादबाबा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल से सादपुरा टोड़ी खोहरा पदमपुरा गजूपुरा,बेरोज,गोरडा,नांद, तिमावा घाटोली होते हुए गुढ़ाचंद्रजी बोरिंग के पास स्थित प्रसिद्ध धर्मस्थल घटवासन माता मंदिर पर रात्रि विश्राम करेगी। युवा नेता विक्रम सिंह ने बताया कि जनसंवाद यात्रा टोडाभीम विधानसभा परिक्षेत्र के गांव-गांव ढाणी-ढाणी मे पहुंचकर जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों से रूसरू होकर जन समस्या सुनी जायेगी तथा ग्रामीणों का आशीर्वाद भी लिया जायेगा।यात्रा का मकसद विधानसभा क्षेत्र के आमजन जुडना व ईआरसीपी के मुद्दे को सरकार के समक्ष प्रखरता से रखना भी है।
इस दौरान सैकड़ो की तादात में उनके साथ में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।बतादे कि विक्रम मीना टोडाभीम विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं।