




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
राउमावि भीमपुर में आयोजित तीन दिवसीय एसयूपीडब्लू शिविर का रंगारंग समापन किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद बैरवा व गोविंददेव मीना ने बताया की सोमवार से शुरू हुए शिविर में बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार के समाजपयोगी उत्पादक कार्य करवाए गए एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करवाया गया, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यालय एवं गांव में बच्चों द्वारा सफाई कार्य किया गया शिविर प्रभारी अवकेश मीणा ने बताया की बच्चों को साबुन बनाना, अमृत धारा बनाना, दन्तमंजन बनाना आदि अनेक प्रकार की दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों को बनाना सिखाया गया बच्चों के पांच ग्रुप भीमराव अंबेडकर ग्रुप, महात्मा गांधी ग्रुप,सावित्रीबाई फूले ग्रुप,लक्ष्मीबाई ग्रुप,पद्मावती ग्रुप मैं विभक्त कर अनेक प्रकार की एक्टिविटीज का आयोजन किया गया आज बच्चों द्वारा भोजन बनाकर समस्त स्टाफ एवं एसडीएमसी सदस्यों को खाना बनाकर खिलाया गया।