




राजकीय प्राथमिक विद्यालय बामौरी में बालकों को वितरित की गई जर्सियां , राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री श्री मदन लाल मीणा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बामौरी में नौनिहालों को जर्सिया वितरित की गई , जर्सियों का वितरण राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय नादौती के ब्लॉक अध्यक्ष श्री श्रीमन लाल मीणा व वरिष्ठ अध्यापक रामचरण जी मीणा के करकमलो से वितरण किया गया जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा नादौती के कोषाध्यक्ष शिव कुमार जांगिड़ ,रघु दत्त शर्मा ,विष्णु सिंह राजपूत, बद्री माली ,गोविंद सहाय मीणा, घनश्याम मीना आदि की उपस्थिति रही