



राजस्थान की नंबर वन एलएसपी खोलेगी 500 आरकेसीएल (ITGK) सेंटर

अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की अक्ष ओपटिफ़ाइबर लिमिटेड के सी.ओ.ओ आदरणीय श्री लोकेश खंडेलवाल जी आमजन हेतु रोजगार के लिए 500 आरकेसीएल (ITGK) सेंटर खोलने मंजूरी दे दी है। श्री खंडेलवाल जी ने बताया की अक्ष हमेशा से आमजन के लिए रोजगार हेतु समय समय पर सरकार के साथ मिलकर नए नए प्रोजेक्ट के साथ काम करते आ रहे है, बीएसएनएल,टाटा इंडिकाश एटीएम इत्यादि कंपनियो के साथ काम करते आ रहे है। जल्द अक्ष ओपटिफ़ाइबर लिमिटेड समस्त प्रदेश मे 500 आरकेसीएल सेंटर खोलने जा रही है। अक्ष ओपटिफ़ाइबर के राजस्थान के आरकेसीएल हेड श्री राकेश कुमावत ने बताया की चार साल के लम्बे इंतजार के बाद सिर्फ एक माह के लिए आरकेसीएल सेंटर के लिए आवेदन लिए जा रहे है जिसकी अंतिम तारीख 2 नंवम्बर 2023 है। आरकेसीएल सेंटर लेने के लिए चालीस हजार की की फीस आरकेसीएल विभाग ने रखी है। अक्ष ओपटिफ़ाइबर के पूर्व जिला समन्वयक करौली एवं संभागीय अधिकारी श्री सफ़ी मोहममद जी ने बताया की समस्त प्रदेश मे 500 आरकेसीएल (ITGK) सेंटर खोलने का मसोदा तैयार हो चुका है जल्द सभी 500 आरकेसीएल सेंटर 2 नंवम्बर 2023 के बाद अपने आरकेसीएल सेंटर का शुभारंभ करेंगे। राजस्थान नॉलेज कोपरेसन लिमिटे के सर्विस प्रोवाइडर बतौर अक्ष ओपटिफ़ाइबर लिमिटेड काम करेगी,