राजस्थान मिक्सड नेटबॉल जूनियर वर्ग की टीम का ट्रायल ए पी एस स्कूल चिड़ावा में हुआ संपन्न ।

July 28, 2024

राजस्थान मिक्सड नेटबॉल जूनियर वर्ग की टीम का ट्रायल ए पी एस स्कूल चिड़ावा में हुआ संपन्न ।


ए पी एस स्कूल चिड़ावा में जूनियर मिक्सड नेटवर्क राजस्थान टीम चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया । जिसमें पूरे राजस्थान से 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमान गुलझारी लाल जानू पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान सुनील श्रीवास्तव जी ने की । इस मौके पर मनमोहन शर्मा एकेडमिक हेड ए पी एस स्कूल ने खिलाड़ियों को खेलों का महत्व समझाया । इस मौके पर फेडरेशन ऑफ़ मिक्सड नेटवर्क के टेक्निकल चेयरमैन गिरीष चौहान, राजस्थान मिक्सड नेटबॉल संघ की ओर से श्रीमान राहुल यादव , झुंझुनू मिक्स नेटबॉल सचिव श्रीमान अरविन्द कुमार, राजस्थान तांग था सचिव श्रीमान उम्मेद सिंह शेखावत और शारीरिक शिक्षक आशीष भालोठिया मौजूद रहे । राजस्थान मिक्सड नेटबॉल संघ के ऑब्जर्वर राहुल यादव जी ने बताया कि यह पहला ऐसा खेल है जिसमें बालक व बालिकाएं दोनों एक साथ खेलते हैं। यह खेल ग्रामीण प्रवेश में खेला जा सकता है । चयनित खिलाड़ी 6th जूनियर मिक्सड नेटबॉल प्रतियोगिता तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास ,मध्य प्रदेश में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । झुंझुनू संघ के सचिव अरविन्द कुमार ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए राजस्थान संघ 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा । जिसमें राष्ट्रीय कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । चयन स्पर्धा में पहुंचे हुए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य श्रीमान सुनील श्रीवास्तव जी ने साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Pieces of Evil :) 31%, 88 votes
    88 votes 31%
    88 votes - 31% of all votes
  • It is a universal product for exchange. 25%, 71 vote
    71 vote 25%
    71 vote - 25% of all votes
  • Money - is paper... Money is not the key to happiness... 20%, 56 votes
    56 votes 20%
    56 votes - 20% of all votes
  • The authority, the "power", the happiness... 19%, 54 votes
    54 votes 19%
    54 votes - 19% of all votes
  • Source to achieve the goal. 6%, 16 votes
    16 votes 6%
    16 votes - 6% of all votes
Total Votes: 285
August 21, 2021 - August 29, 2023
Voting is closed