



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा नादौती के पदाधिकारियो द्वारा हरित पखवाड़ा के तहद ब्लोक अध्यक्ष प्रहलाद मीना गुडली के तत्वाधान मे पोधारोपन किया इस मोके पर सदस्य शान्ति मीना ,निर्मला ,प्रकाश चन्द्र , शिवचरण वैरवा , मोती लाल मीना वरिष्ट अध्यापक और ग्रामीणों के साथ विद्यालय परिसर और सार्वजनिक स्थानों पर 50 पौधे लगाकर -पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया |