



राजीव गांधी महाविद्यालय, नादोती में सद्भावना दिवस का गरिमामय आयोजन
नादोती, 20 अगस्त 2025: राजीव गांधी महाविद्यालय, नादोती में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर सद्भावना दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाए जाने वाले इस दिवस का उद्देश्य शांति, राष्ट्रीय एकता और विविधता में एकता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टोडाभीम विधानसभा के माननीय विधायक श्री घनश्याम महर उपस्थित रहे। उनके साथ राजीव गांधी महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रद्युम्न सिंह, जिला युवा अधिकारी श्री शरद त्रिपाठी और थाना अधिकारी श्री वीर सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी विशेष बनाया।
कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक श्री रामराज बैरवा ने अत्यंत कुशलता के साथ किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक श्री विजेंद्र बैरवा, श्री लोकेंद्र शर्मा, श्री अवधेश गुर्जर और छायाकार श्री मनीष शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा अधिकारी श्री शरद त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक श्री विजेंद्र बैरवा ने युवाओं को ‘माय भारत’ पोर्टल से जुड़ने और सामाजिक एवं राष्ट्रीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पोर्टल के माध्यम से युवाओं को विभिन्न अवसरों और कार्यक्रमों में अपनी रुचि दर्ज करने की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री घनश्याम महर ने युवाओं को सद्भावना की शपथ दिलाई। साथ ही, थाना अधिकारी श्री वीर सिंह गुर्जर ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए नशा न करने की हिदायत दी।
कार्यक्रम के समापन पर मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मधुबनी एवं फड़ पेंटिंग से अतिथियों को सम्मानित किया गया, जिसने उनकी कला और प्रतिभा को सराहनीय मंच प्रदान किया।
यह आयोजन न केवल स्व. राजीव गांधी के योगदान को स्मरण करने का अवसर बना, बल्कि समाज में एकता, शांति, युवा सशक्तिकरण और नशामुक्ति के संदेश को भी प्रबल रूप से प्रसारित किया।