




कैलाशसत्तावन।टोडाभीम
ग्राम पंचायत जहां नगर मोरडा के गांव रामपुरा में बाबा साहब भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्रपट पर फूल मालाऐ अर्पित कर उन्हें याद किया गया। बीएसपी के करौली जिला पदाधिकारियो में हीरालाल बेरवा मदन लाल बेरवा रामजीलाल बेरवा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन वृत पर प्रकाश डाला और कहा कि आज की पीढ़ी को बाबा साहेब के विचारधारा पर चलने की नितांत नितांत आवश्यकता है ताकि सक्षम और मजबूत भारत का निर्माण हो सके,उन्होंने बहुजन समाज के के साथ सर्वसमाज के लिए किये गए बाबा योगदान को याद किया और बताया कि बाबा साहब ने शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का संदेश दिया था जिसे हमें आज अमल में लाना होगा।यहां मनाए गए 68वें परिनिर्माण दिवस कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को परित्यागन करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी के साथ में अन्य समाज के लोग भी यहां पर मौजूद थे।
फोटोज-रामपुरा मे बाबा सहाब का परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए