



“रावत-राजपूत महासभा मंगरा मेवाड़” का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।

भीम उपखंड के घाटा-नालोई में रावत-राजपूत महासभा मंगरा मेवाड़ के तत्वधान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान देवीसिंह जी नालोई को शपथ दिलाई साथ ही में नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
युवामोर्चा के अध्यक्ष श्रीमान प्रवीण सिंह व उपाध्यक्ष रमेश सिंह को निर्विरोध चुना गया।
उपस्थित गणमान्य लोग श्रीमान माधोसिंहजी, श्रीमान बाबू सिंहजी, श्रीमान मांगू सिंह जी श्रीमान नेनु सिंहजी,. श्री मान जसवन्तसिंह जी सुबेदार दर्रा श्री मान चंचलसिंह जी अध्यापक श्री मान नैनासिह जी तितरी श्री मान भीमसिंह जी नालोई श्री मान खेतसिंह जी श्री मान धन्नासिह जी श्री मान माधूसिंह श्री मान करण सिंह जी श्री मान दीपसिंह जी श्री मान भानसिंह जी श्री मान रूपसिंह जी श्री मान देवीसिंह जी हिरातो का बाडिया श्री मान डूगरसिंह जी श्री मान चन्द्र जीतसिंह रावत राजपूत समाज के सैकड़ों समाज के गणमान्य उपस्थित रहें…………………..
श्रीमान अध्यक्ष साहब ने गाँव गाँव जाकर समाज की मीटिंग कर युवा शक्ति को जोड़ा जाएगा, और समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के अपील करेंगे। ताकि समाज के ताने बाने को बजबूत किया जा सकें।