



रोडवेज में टायर रखरखाव के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
जयपुर, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री नथमल डिडेल की पहल पर गुरुवार को निगम मुख्यालय पर बसों के संचालन व्यय को कम करने हेतु टायर रखरखाव के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
रोडवेज प्रबंध निदेशक ने बताया कि रोडवेज बसों में टायरो की औसत आयु बढाकर खर्चाे और डीजल खपत को कम करने, दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें टायर उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा टायर प्रेशर, अलाइनमेंट, बैलेंसिंग रिपेयर जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
गौरतलब है कि निगम प्रबंधन द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा कार्मिको को प्रशिक्षित कर संचालन व्यय, रखरखाव आदि को नियंत्रित करने एवं हानि को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यशाला का आयोजन ऑटोमेटिव टायर मैन्यूफ़ैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) श्री रवि सोनी, महा प्रबन्धक (टायर) श्री गिरिराज स्वामी सहित निगम के समस्त आगारों के टायर शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।