



टोडाभीम कैलाश सत्तावन

स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल बाटोदा बामनवास में आयोजित क्लस्टर स्तरीय (करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी) में साइंस फेयर क्विज प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल टोडाभीम की आठवीं कक्षा के छात्र लक्ष्य महर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री फरेबी लाल मीना वअ शिवराम मीना वअ एवं प्रधानाचार्य भयसिंह मीना उपस्थित रहे।